Published on: 30 Sep 2025
आईजीयू में यूथ रेड क्रॉस और थिएटर क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन।*
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के यूथ रेड क्रॉस और थिएटर क्लब ने मिलकर आज स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज के लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाना तथा सभी को विश्वविद्यालय, समाज, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाए रखने हेतु प्रेरित करना रहा। नाटक में यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है, जिसे निभाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
यूथ रेड क्रॉस की कोऑर्डिनेटर डॉ. समृद्धि ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल करती हैं तथा उन्हें समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं।
मुख्य अतिथि प्रो. दिलबाग सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यूथ रेड क्रॉस और थिएटर क्लब की इस संयुक्त पहल को समाजहित में अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर डॉ. भारती, डॉ. पवन, डॉ. सुशांत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में मेहुल (वाणिज्य विभाग), मानसी (वाणिज्य विभाग), रजत (प्रबंधन विभाग), भारत (प्रबंधन विभाग), हिमांशी (प्रबंधन विभाग), हिमांशु (बी.टेक), रजत (योग विभाग) और नेहा (गणित विभाग) ने विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।