Published on: 30 Sep 2025
*प्रोफेसर सुनील कुमार सहित विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसर को मिला 16 लाख का रिसर्च प्रोजेक्ट।* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील कुमार एवं उनकी टीम को हरियाणा राज्य विज्ञान परिषद, नवाचार और प्रौद्योगिकी (HSCSIT) की तरफ से 16 लाख रुपए का रिसर्च प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। इस अनुसंधान एवं विकास परियोजना प्रोजेक्ट के अंतर्गत "एकीकृत अपशिष्ट विषहरण और सतत ऊर्जा उत्पादन के लिए सोईल/कम्पोस्ट बायो-इलेक्ट्रो-कैटेलिटि सिस्टम में नैनो संशोधित इलेक्ट्रोड का विकास" पर शोध कार्य किया जाएगा। मुख्य अन्वेषक डॉ. सुनील कुमार के अतिरिक्त टीम में शामिल अन्य सदस्यों में भौतिक विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार वर्तमान में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं एवं आईजीयू रसायन विभाग से प्रोफेसर रश्मि पुंडीर उनके साथ मिलकर इस शोध कार्य को आगे बढ़ाएंगे। आईजीयू कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने उनकी इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार एवं अनुसंधान एवं विकास निदेशक प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी ने भी डॉ. सुनील कुमार को शुभकामनाएं दी। डॉ. सुनील कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को दिया और सभी का धन्यवाद करते हुए इस प्रोजेक्ट के कार्य को पूरी टीम के साथ संपूर्ण निष्ठा, मेहनत के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।