• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में धूम-धाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस।

Published on: 26 Sep 2025

आईजीयू में धूम-धाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस।* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः कालीन सत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। तत्पश्चात कल्पना चावला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने समाज में एनएसएस और स्वयंसेवकों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह छात्रों में सेवा-भावना, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना का विकास करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी युवाओं को बताया कि किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़, भूकंप, महामारी अथवा अन्य संकट के समय एनएसएस स्वयंसेवक किस प्रकार तत्परता और निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। उन्होंने समझाया कि स्वयंसेवक राहत सामग्री के वितरण, पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने, रक्तदान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देने और प्रशासनिक तंत्र को सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज में आशा और विश्वास का संचार करते हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी से किसी भी कठिन परिस्थिति से निपटना सरल हो जाता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने एनएसएस के महत्व पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास तथा समाज सेवा के उत्थान में अत्यंत सहायक है। उन्होंने विभिन्न शिविरों एवं गतिविधियों—जैसे वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता, साक्षरता अभियान तथा रक्तदान शिविर—के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गयी। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार ने स्वयंसेवकों को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी तथा उनके दिशा-निर्देश मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. अनीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या मे एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अंत में डॉ. संदीप यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस क्लर्क मंजीत एवं राकेश पूर्व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।