Published on: 17 Sep 2025
आईजीयू में “सेवा प्रबोधन” कार्यक्रम अयोजित।*
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में हरियाणा और युवा एवं सेवा फाउंडेशन (YSF) के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेवा प्रबोधन’कार्यक्र्म का आयोजन किया गया जिसमें युवा शक्ति को समाज निर्माण और सेवा कार्य से जोड़ने हेतु सभी युवा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के सहायक प्रोफेसर डॉ. विजेंदर रहे और विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह रहे। अधिष्ठाता युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। निदेशक स्किल एनहांसमेंट एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट (SEPD) डॉ ऋतू बजाज ने मुख्य वक्ता का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण दिया।
मुख्य वक्ता डॉ. विजेंदर ने बताया कि "प्रबोधन" शब्द का अर्थ स्वयं जागृति या ज्ञानोदय है और "सेवा" का अर्थ सेवा है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी युवा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा की भावना को जागृत किया।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने बताया कि ‘सेवा प्रबोधन’ कार्यक्रम ने यह सिखाया कि समाज सेवा जीवन का हिस्सा है, कोई अलग कार्य नहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा, लीडरशिप और जमीनी बदलाव की चेतना को सशक्त करना है।
युवा एवं सेवा फाउंडेशन (YSF) से युवाओं को समाज की समस्याओं को समझने और समाधान में योगदान देने की प्रेरणा प्रेरणा मिलती है। युवा एवं सेवा फाउंडेशन का लक्ष्य आने वाले वर्षों में 10,000 से अधिक युवाओं को अपने सेवा प्रकल्पों से जोड़ना और संस्था को युवा नेतृत्व के मंच के रूप में स्थापित करना है। संस्था समाज के सभी युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में साथ आने का आमंत्रण देती है। अधिष्ठाता युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद के साथ किया। इस अवसर पर डॉ. सरला, डॉ. प्रियंका, डॉ. आरती, डॉ. मंजीत, डॉ. सुनीता, डॉ. सत्येंद्र, डॉ. देवेंद्र, डॉ. जसविंदर, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. संदीप, डॉ. विक्रांत, डॉ. सतीश कुमार सहित लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।