• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री-आर.डी. ट्रायल कैंप का आयोजन।

Published on: 16 Sep 2025

*आईजीयू में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री-आर.डी. ट्रायल कैंप का आयोजन।* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) में विश्वविद्यालय स्तरीय प्री-आर.डी. ट्रायल कैंप का आयोजन बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया। इस अवसर पर आईजीयू तथा इसके संबद्ध महाविद्यालयों से आए अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा और अनुशासन का परीक्षण दौड़, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और साक्षात्कार के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. नेहा यादव, श्री योगेश, श्री अमित और श्री राघव द्वारा किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय सेवा की भावना को और प्रबल बनाते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। समन्वयन टीम में डॉ. अनीता, डॉ. प्रियंका रांगा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अमनदीप तथा लिपिक श्री मंजीत का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवक राकेश और झाल सिंह ने आयोजन में सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सुचारू बनाया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्री-आर.डी. ट्रायल्स का आयोजन भी 17 सितम्बर 2025 को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में ही किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों के 12 विद्यार्थी है जो कि राज्य स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की।