• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में यूथ रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।

Published on: 02 Oct 2025

आईजीयू में यूथ रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में यूथ रेड क्रॉस द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से ऐसे सामाजिक कार्यों में निरंतर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने रक्तदान शिविर कैंप के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। शिविर में यूथ रेड क्रॉस की कोऑर्डिनेटर डॉ. समृद्धि ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी एवं सेवा भाव की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। रक्तदान के लिए रेवाड़ी सिविल अस्पताल की विशेष टीम ने विश्वविद्यालय पहुंचकर सहयोग किया। टीम ने शिविर में आए रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित वातावरण में रक्त संग्रह किया। शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह द्वारा सिविल अस्पताल रेवाड़ी से आई टीम को स्मृति चिन्ह एवं सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह, निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर आदिति शर्मा, डॉ. भारती, डॉ. प्रियंका, डॉ. नवनीत कौशल एवं श्री हेमंत, विक्रम सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई और पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। रक्तदान करने वाले सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को जूस व फल वितरित किए।