Published on: 13 Jan 2026
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में छात्र कल्याण विभाग की ओर से लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के त्योहार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी को लोहड़ी पर्व व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार को मनाने की भारतीय संस्कृति के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को एकजुट होकर कड़ी मेहनत एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सभी भाईचारे की भावना को बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय को ओर अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयास करें। सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों ने ढोल पर बड़ी धूमधाम से झूमते हुए लोहड़ी व मकर संक्रांति त्योहार का आनंद लिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह, वित्त अधिकारी श्री अनिल कुमार, एसडीई श्री सुरेंद्र सिंह, निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. सुशांत यादव, प्रोफेसर विजय हुड्डा, डॉ. महावीर बड़क, डॉ. रीना हुड्डा, डॉ. देवेंद्र, डॉ. जसविंदर, डॉ सुनील कुमार सहित विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।