Published on: 29 Oct 2025
श्रमदान साधना" साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन राव तुला राम भवन एवं यूआईटी भवन के पास सफाई अभियान।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में "श्रमदान साधना" साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन राव तुला राम भवन, यूआईटी भवन, झील एवं महर्षि चरक हर्बल गार्डन के क्षेत्र को साफ सुथरा किया गया। सभी पेड़-पौधों में पानी के लिए उचित व्यवस्था का प्रबंध किया गया एवं सड़क किनारे गड्डों को मिट्टी से भरा गया एवं पार्क में घास लगाई गई। सभी विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के साथ अपना श्रमदान दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने श्रमदान करते हुए सभी स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय को ओर अधिक स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरा भरा बनाने के लिए कृतसंकल्प है एवं विद्यार्थियों के हित के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने में प्रयासरत है। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विश्वविद्यालय को "ग्रीन कैंपस" बनाने का दृढ़ संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से ही सृष्टि एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने पेड़ पौधों के जीवन में मूल्यांकन के बारे में विस्तार से बताया।