• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

वाईआरसी द्वारा पोस्टर मेकिंग एवं कोलाॅज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Published on: 23 Oct 2025

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. समृद्धि के मार्गदर्शन में पोस्टर मेकिंग एवं कोलॉज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं हाथ धोने के महत्त्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता से जुड़े सशक्त संदेश प्रस्तुत किए। रंगों और विचारों के माध्यम से उन्होंने यह दर्शाया कि हाथ धोना केवल एक आदत नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की एक आवश्यक प्रक्रिया है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. मीरा भांभा, डॉ. ममता अग्रवाल एवं डॉ. आरती द्वारा किया गया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, विषय की समझ और संदेश की प्रभावशीलता की सराहना की। वाईआरसी कार्यक्रम संयोजक डॉ. समृद्धि ने विद्यार्थियों को हाथ धोने के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धोने से अनेक संक्रामक बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, डायरिया और संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। हाथ स्वच्छता अपनाना अपने और दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। Collage Making प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम स्थान, हितेश ने द्वितीय स्थान और हिमांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं Poster Making प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, महक ने द्वितीय एवं तनुज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन वाईआरसी काउंसलर डॉ. भारती, डॉ. प्रियंका रंगा, डॉ. पवन और डॉ. नवीन कौशल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और “Clean Hands for All” के संदेश को समाज में फैलाएं, ताकि एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण का निर्माण किया जा सके।