Published on: 28 Nov 2025
मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए गुरुग्राम स्थित “हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर” का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक संतुलन और मानव व्यवहार से संबंधित व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा।
भ्रमण को मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता व्यावहारिक और संज्ञानात्मक विज्ञान डॉ. बिजेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों शिक्षाविदों ने छात्रों को ऐसे शिक्षण-अध्ययन आधारित दौरों की महत्ता बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अनुभव मनोविज्ञान विषय की गहरी समझ विकसित करने में सहायक होते हैं।
इस शैक्षणिक कार्यक्रम का सफल समन्वय विभाग के शिक्षक-प्रभारी डॉ. संदीप कुमार एवं रोहित कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने यात्रा के प्रबंधन से लेकर केंद्र में आयोजित सभी गतिविधियों—ध्यान सत्र, समूह चर्चा, भावनात्मक जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
छात्रों ने इस भ्रमण को अत्यंत प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक अनुभवों से भरपूर बताया। उनका कहना था कि हर्टफुलनेस सेंटर में प्राप्त सीख उनके शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।