Published on: 04 Nov 2025
आईजीयू में 17 से 22 नवंबर 2025 तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) "कृषि और स्वास्थ्य सेवा में एआई और प्रिसिजन टेक्नोलॉजी का एकीकरण" विषय पर कार्यक्रम का होगा आयोजन।
इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में 17 से 22 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) "कृषि और स्वास्थ्य सेवा में एआई और प्रिसिजन टेक्नोलॉजी का एकीकरण" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग तथा जीव प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित और AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकादमी (ATAL) के सहयोग से प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को स्वास्थ्य और मेडिकल प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगतियों की गहन समझ प्रदान करना है तथा प्रिसिजन मेडिसिन और जीनोमिक सॉल्यूशंस द्वारा व्यक्तिगत उपचार, कृषि में सेंसर टेक्नोलॉजी के माध्यम से रियल-टाइम डेटा इनसाइट्स, प्रिसिजन तकनीक से तैयार नैनोमैटेरियल्स का मानव और पौधों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, नवोन्मेषी मेडिकल डिवाइस, डिजिटल हेल्थ तथा स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा कराई जाएगी। प्रतिभागियों को शिक्षण और शोध में इन उभरती तकनीकों को समेकित करने के व्यावहारिक दृष्टिकोण, शैक्षणिक व उद्योग जगत के प्रतिष्ठित वक्ताओं के साथ संवाद और वर्तमान प्रवृत्तियों की समझ प्राप्त होगी। भाग लेने के लिए ATAL पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है; इसके लिए पोर्टल https://atalacademy.aicte-india.org/login पर साइन अप करें, ईमेल और फोन वेरिफाई कर लॉगिन के बाद जनरल डिटेल्स भरें, फिर FDPs में जाकर ऑफलाइन, नवंबर और thrust area में All चुनें तथा सूची में Application No. 1742727048 वाले कार्ड "Integrating AI and Precision Technology in Agriculture and Healthcare — INDIRA GANDHI UNIVERSITY MEERPUR" को ढूँढकर प्लस चिन्ह पर क्लिक कर अपनी आवेदन पुष्टि करें। समन्वय हेतु कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर सतेंद्र बल, समन्वयक ATAL-FDP और सह-समन्वयक प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, जीव प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष उपलब्ध रहेंगे।