• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में होमी जहाँगीर भाभा जयंती पर विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित।

Published on: 30 Oct 2025

आईजीयू में होमी जहाँगीर भाभा जयंती पर विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के भौतिकी विभाग द्वारा महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहाँगीर भाभा की जयंती के उपलक्ष्य में विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार के निर्देशन में “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार” विषय पर विज्ञान पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 55 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक रुचि और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों तथा ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों पर सुंदर और आकर्षक पोस्टर तैयार किए, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।

कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में प्रोफेसर रश्मि पुंडीर (रसायन विभाग), प्रोफेसर सतीश खुराना (गणित विभाग) और प्रोफेसर सतेंद्र बल (कंप्यूटर विज्ञान विभाग) ने अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में विशाखा एवं अनुराधा प्रथम स्थान पर, अपना एवं प्रिया द्वितीय स्थान पर, हितेश, रोहित, गरिमा एवं साराह तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा विधि और प्रिया को बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता यादव ने किया। डॉ. मनोज कुमार और डॉ. उद्वस चट्टोपाध्याय, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अशोक यादव ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया।