Published on: 04 Dec 2025
आईजीयू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के अंग्रेजी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, मिमिक्री आदि का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था: 'सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग के फायदे और नुकसान'। इसमें दो टीमों ने प्रतिभागिता की। टीम ए में स्नेहा, ज्योति और अनु ने प्रस्ताव के पक्ष में तथा टीम बी में निशा, गुंजन, रितु और अंजलि ने प्रस्ताव के विपक्ष में अपने विचार प्रकट किए। इस प्रतियोगिता में टीम ए विजेता रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में चार विद्यार्थियों ने भाग लिया - हेमंत, स्नेहा, जय तथा योगेश इसमें हेमंत ने प्रथम स्थान, स्नेहा ने द्वितीय स्थान तथा योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री में स्नेहा ने उत्कृष्ट योग्यता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर जीत दर्ज कराई। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपने कौशल का परिचय दिया। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर रोमिका बत्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में अक्षुण प्रतिभा को उजागर करने के लिए अंग्रेजी विभाग प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के शिक्षक विनय यादव, शुभम ने कुशल सहयोग किया तथा छात्रों को यथोचित प्रेरित किया।