Published on: 08 Oct 2025
आईजीयू में युवा महोत्सव के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में छात्र कल्याण विभाग द्वारा कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आगामी होने वाले युवा महोत्सव के लिए विद्यार्थियों में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह रहे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह, निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। टैलेंट सर्च कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अनेक विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसमें डांस, म्यूजिक, थिएटर, लिटरेरी, फाइन आर्ट्स विधाएँ शामिल रही।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने सभी युवा विद्यार्थियों को युवा महोत्सव की विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि युवा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रदर्शन करने के लिए यह बेहतरीन मंच होता है जिसके द्वारा विद्यार्थी मेहनत के द्वारा अपनी प्रतिभा को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को भी जीवन मूल्यों में शामिल करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
आज के प्रतिभा खोज कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थी जोनल युवा महोत्सव में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. राजेश बंसल (म्यूजिक के लिए), श्री हरिओम कौशिक (थिएटर के लिए), मनोज शर्मा, रोहित सैनी, रविंद्र, रोहित चतुर्वेदी (डांस व कोरियोग्राफी के लिए) शामिल रहे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव इस बार दो जोन में करवाया जा रहा है। 5 से 9 नवंबर को रेवाड़ी जोन का युवा महोत्सव केएलपी कॉलेज और 10 से 12 नवंबर को महेंद्रगढ़ जोन का युवा महोत्सव आरपीएस बलाना में होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, प्रोफेसर तेज सिंह, डॉ. महावीर बड़क, डॉ. संगीता, डॉ. भारती, डॉ. रीना हुड्डा, डॉ. श्रुति, डॉ. कुसुम, डॉ. समृद्धि, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. सुशांत यादव, डॉ. मंजू पूरी, डॉ. नवनीत कौशल सहित सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।