• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

Published on: 24 Jan 2026

*आईजीयू में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के विधि विभाग द्वारा नालसा (DAWN – Drug Awareness and Wellness Navigation – For a Drug-Free India) योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विधि विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तेज सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

इस जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. कुसुम यादव, समन्वयक, लीगल सेल द्वारा किया गया। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर से मीरपुर गाँव के भगत सिंह चौक तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात विधि विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों सुरेन्द्र, रणधीर, सुरेश एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र कंवर सिंह द्वारा जीवन से जुड़ा एक प्रेरणादायक उदाहरण साझा किया गया, जिसने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। वहीं प्रथम वर्ष की छात्रा आस्था ने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर नशा विरोधी विषय पर एक सशक्त कविता पाठ प्रस्तुत किया, जिसने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव, विधि विभाग के संकाय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही, जिनमें डॉ. हेमंत कुमार यादव, डॉ. पूनम रानी, एम.एस. स्मृति, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष, डॉ. सुमित, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. अनिल डागर तथा कार्यालय सहायक चंद्रशेखर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से “Say No to Drugs” की शपथ लेकर नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। यह जागरूकता अभियान युवाओं में नशे के प्रति चेतना जागृत करने में प्रभावी सिद्ध हुआ।