Published on: 09 Jan 2026
आईजीयू में दो दिवसीय पुस्तक मेले का समापन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का समापन किया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष एवं निदेशक, अनुसंधान एवं विकास केंद्र प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी ने कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रदर्शित की गई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुस्तकों को चयनित कर पुस्तकालय के संग्रहालय में मंगवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को उच्चतम शिक्षा प्रदान की जा सके।
कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने पुस्तक मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी सहायक टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से आहवान करते हुए कहा कि वे पुस्तकालय में जाकर "रीडिंग हैबिट सिस्टम" को अपनाते हुए शोध-आधारित पुस्तकों की सुविधाओं का अधिक-से-अधिक लाभ उठाएं एवं कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के हितों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा।
पुस्तकालय के कर्मचारी राम सिंह, सुरेश डागर, नीलम, पर्मिला, संतोष, पूनम, श्वेता, ज्योति, पूनम, नितेश, राहुल, नरेंद्र, परवीन ने पुस्तक मेले के सफल आयोजन में सहयोग दिया। पुस्तक मेले के दो दिवसीय आयोजन में सभी शैक्षणिक विभागों से विभागाध्यक्ष, सभी विद्यार्थी एवं शोधार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ शामिल हूए।