• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा “माइंड मैटर्स”पर विशेष सेमिनार का आयोजन।

Published on: 07 Jan 2026

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर–रेवाड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, रेवाड़ी के सहयोग से “माइंड मैटर्स”विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेमिनार के संयोजक डॉ. सुशांत यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी की पहल पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को तनाव और चिंता से दूर रखते हुए सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेमिनार में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से श्री लोकेश ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को संस्था द्वारा कराई जाने वाली सुदर्शन क्रिया के बारे में जानकारी दी तथा वर्तमान समय में तनाव, चिंता और अवसाद से निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ध्यान के माध्यम से स्वयं को प्रसन्न एवं संतुलित रखने के महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से डॉ. सुमन यादव एवं डॉ. नवीन अदलखा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सेमिनार के संयोजक डॉ. सुशांत यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणित विभाग के अध्यक्ष श्री सतीश खुराना सहित विश्वविद्यालय के अनेक शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।