• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में 'NDRF FAME x-2025' विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

Published on: 27 Nov 2025

आईजीयू में 'NDRF FAME x-2025' विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के भूगोल विभाग, एवं NDRF 7वीं बटालियन NDRF, भटिंडा के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में IUINDRR-NIDM की IGU यूनिट के तत्वावधान में NDRF FAME x - 2025 आपदा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया

गया। इस कार्यक्रम में NDRF की विशेषज्ञ टीम ने आपदा के समय बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, आग से सुरक्षा, भूकम्प से बचाव तथा रेस्क्यू तकनीकों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं लाइव डेमो प्रस्तुत किए।

NDRF टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर यतेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं के दौरान सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनडीआरएफ सातवीं बटालियन की टीम के अन्य सदस्यों हेड कांस्टेबल आशीष मोहंती, कांस्टेबल (संदीप सिंह, भींवा राम, राम सिंह, अंकित, विक्रम, ममता, पवनदीप कौर)

कांस्टेबल/मीडिया रोहित राज

कांस्टेबल/डीवीआर बीर सिंह ने भी उपकरणों के उपयोग, राहत एवं बचाव प्रक्रियाओं तथा सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने 7वीं बटालियन NDRF, भटिंडा की टीम का स्वागत किया

और राहत बचाव कार्यों के प्रति NDRF की भूमिकाओं की भरपूर सराहना की I

मंच संचालन डॉ. जागीर नागर द्वारा किया गया। डॉ. पिंकी नोडल अधिकारी IUINDRR -

NIDM आईजीयू उपस्थित रही। शिविर के दौरान भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने NDRF टीम का धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के राहत बचाव कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इनके साथ विभाग से डॉ. कृष्ण दत्त, डॉ. नेहा यादव, डॉ. सुनीता नागपाल, श्री सोनू एवं श्री सोहनपाल उपस्थित रहे।

इस शिविर के दौरान प्रोफेसर विकास बत्रा, प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, श्री सतीश खुराना, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. सतेंदर बल, डॉ. सविता श्योराण, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. महाबीर सिंह

बड़क, डॉ. सुमन नागपाल, डॉ. बीरेंदर सिंह यादव, डॉ. सूरज नारा, डॉ. अंकित यादव, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. संजय यादव, डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।

भूगोल विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शोद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।