• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू के भौतिकी विभाग द्वारा नैनोमैटेरियल्स पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन।

Published on: 25 Nov 2025

आईजीयू के भौतिकी विभाग द्वारा नैनोमैटेरियल्स पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के भौतिकी विभाग द्वारा नैनोमैटेरियल्स (Nanomaterials) विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अतुल ठाकुर, निदेशक – एमिटी सेंटर फॉर नैनोटेक्नोलॉजी, एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मानेसर, गुरुग्राम उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर अतुल ठाकुर ने विद्यार्थियों को नैनोमैटेरियल्स की नवीनतम प्रगतियों, उनकी निर्माण (सिंथेसिस) विधियों तथा विभिन्न तकनीकी अनुप्रयोगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नैनोमैटेरियल्स का उपयोग जल शुद्धिकरण, एंटेना डिज़ाइन, हाइपरफाइन विश्लेषण, दवा-प्रेषण (ड्रग डिलीवरी), चिकित्सा, ऊर्जा, पर्यावरण, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा उन्नत सामग्री विज्ञान जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में मैटेरियल साइंस एवं सॉलिड स्टेट फिज़िक्स विशेषज्ञ डॉ. प्रीति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने भौतिक विज्ञान से संबंधित विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने प्रोफेसर अतुल ठाकुर एवं डॉ. प्रीति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विशेषज्ञ व्याख्यान विद्यार्थियों की वैज्ञानिक समझ और शोध अभिरुचि को सुदृढ़ करते हैं।

इस अवसर पर भौतिकी विभाग के सभी संकाय सदस्य डॉ. कविता यादव, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. चट्टोपाध्याय सहित विभाग के सभी विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।