Published on: 02 Dec 2025
आईजीयू के जीवन विज्ञान संकाय के प्रथम शोधार्थी राहुल खटकड़ ने पर्यावरण विज्ञान में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के जीवन विज्ञान संकाय के लिए यह गर्व का विषय है कि पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रथम प्रवेशित शोधार्थी राहुल खटकड़ ने सफलतापूर्वक अपनी पीएच.डी. पूर्ण कर ली है। पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन नागपाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपाधि प्राप्त की है। राहुल को यह उपाधि उनके उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य, समर्पण और वैज्ञानिक योगदान के आधार पर प्रदान की गई है।
अपने शोधकाल के दौरान राहुल ने पर्यावरणीय प्रदूषकों के त्वरित, किफायती और सटीक विश्लेषण से सम्बंधित अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान उनके पाँच शोध–पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए, जो उनके शोध की गुणवत्ता और मौलिकता को दर्शाते हैं।
राहुल खटकड़ के नवोन्मेषी वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रमाण उनके दो पेटेंट भी हैं, जिनके शीर्षक हैं "नॉन-एंजाइमेटिक कैलोरीमैट्रिक मेथड फॉर डायरेक्ट डिटेक्शन एंड क्वांटिफिकेशन ऑफ नाइट्रेट इन डिफरेंट मैट्रिक्स" एवं "स्मार्ट ऑप्टिकल कैप्सूल फाॅर ऑन द स्पॉट डिटेक्शन ऑफ़ फ्लोराइड"। ये दोनों आविष्कार जल गुणवत्ता परीक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान माने जा रहे हैं तथा ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर प्रदूषकों की सुलभ पहचान के लिए नई संभावनाएँ प्रस्तुत करते हैं।