Published on: 03 Dec 2025
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के विधि विभाग द्वारा जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (DLSA), रेवाड़ी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभाग के मूट कोर्ट हॉल में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 87 विद्यार्थियों तथा 10 संकाय सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य संसाधन–व्यक्ति एवं विधिक सहायता संयोजक डॉ. कुसुम यादव ने दिव्यांगजन अधिकारों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के संवैधानिक अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं, आरक्षण नीतियों, सुलभ वातावरण के अधिकार तथा समाज में उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र ने भी अपने संबोधन में विधिक जागरूकता के महत्व तथा भविष्य के विधि व्यवसायियों की सामाजिक जिम्मेदारी पर बल दिया।
कार्यक्रम में NALSA की कल्याणकारी योजनाओं, बाल–हितैषी विधिक सेवाओं, पीड़ित मुआवज़ा योजना, POSH एवं POCSO अधिनियम, HIV/AIDS जागरूकता, ट्रांसजेंडर अधिकार, तथा महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. हेमंत यादव, डॉ. कुसुम यादव, डॉ. पूनम रानी, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. मनीष कुमार, श्रीमती स्मृति, डॉ. सुमित, डॉ. अनिल डागर उपस्थित रहे।
विभागीय कर्मचारी लिपिक चंद्रशेखर एवं सहायक प्यारे लाल ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक एवं सुचारू संचालन किया गया तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में प्रश्न–उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से अपने प्रश्न प्रस्तुत किए।