इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के मानविकी संकाय के अंतर्गत हिंदी विभाग की स्थापना वर्ष 2013में की गई थी। वर्तमान में, विभाग एम.ए. हिंदी (2वर्ष, 60सीटें), और पीएच.डी. कार्यक्रम प्रदान करता है। हिंदी विभाग, हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति के अध्ययन, प्रचार और संवर्धन के लिए समर्पित एक जीवंत शिक्षण केंद्र है। पाठ्यक्रम छात्रों को शास्त्रीय, मध्यकालीन और आधुनिक हिंदी साहित्य के साथ-साथ भाषा विज्ञान, साहित्यिक आलोचना, अनुवाद अध्ययन, मीडिया और सांस्कृतिक अध्ययन की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आधुनिक और वैश्विक संदर्भों के साथ जुड़ते हुए भारत की भाषाई और साहित्यिक परंपराओं को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता के साथ हिंदी विभाग साहित्य के रोजगारोन्मुखी एवं कौशलपरक पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक लेखन, पटकथा लेखन, मीडिया लेखन, अनुवाद एवं प्रयोजनमूलक हिंदी द्वारा रोजगारोन्मुखी शिक्षण प्रदान करता है। विभाग में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता है।