Published on: 15 Sep 2025
*वाणिज्य विभाग में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन।*
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के वाणिज्य विभाग में 2 वर्षीय एमकॉम एवं 5 वर्षीय एमकॉम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, शाखाओं, विश्वविद्यालय गतिविधियों एवं सुविधाओं से अवगत करवाया गया। सर्वप्रथम विभाग के वरिष्ठतम प्रोफेसर तेज सिंह ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर रविंद्र ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट संबंधित सुविधाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित करवाया। प्रोफेसर संजय हुड्डा ने अनेक व्यवहारिक उदाहरण के द्वारा उन्हें अपना मनोबल बनाए रखते हुए जीवन में सफलता के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। प्रोफ़ेसर दीपक गुप्ता ने पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया। डॉ. विजय सिंह ने उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू नवीन पाठ्यक्रम के बारे में समझाया। होटल टूरिज्म विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. नवनीत कौशल के द्वारा उन्हें यूथ रेड क्रॉस से संबंधित गतिविधियों एवं वाणिज्य विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप यादव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में समझाया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अदिति शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए अपने बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते हुए विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ प्रियंका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. पिंकी रानी, डॉ. हरिओम, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मंजीत, डॉ. सुनीता, डॉ. सरला, डॉ. आशा एवं डॉ. ईश्वर शर्मा सहित विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।