Published on: 13 Sep 2025
आईजीयू में एनएसएस इकाई द्वारा वृक्षारोपण अभियान आयोजित।*
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने किया। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने पेड़-पौधों के जीवन में महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विद्यार्थी एक-एक पौधा अवश्य लगाएं एवं पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल का भी संकल्प ले ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वयं पौधारोपण कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
प्रोफेसर दीपक गुप्ता, प्रोफेसर सतीश कुमार, गांव खरखरा के एडवोकेट राकेश कुमार खोला ने भी भाग लिया। अधिवक्ता राकेश जी ने विश्वविद्यालय परिसर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से 50 से अधिक पौधों का योगदान दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. प्रियंका रंगा, डॉ. अनीता, डॉ. संदीप कुमार एवं डॉ. अमनदीप के नेतृत्व में एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसे प्रयास आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। अभियान का उद्देश्य न केवल विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली बढ़ाना था, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करना भी रहा।
वृक्षारोपण अभियान में सैकड़ों एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी स्वयंसेवकों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए, जिनमें छायादार एवं पर्यावरण शुद्ध करने वाले पौधे प्रमुख रहे। डॉ. वीरेंद्र, डॉ. बलजीत , डॉ. सुनील, मंजीत कुमार, अंकित आदि सभी स्टाफ सदस्यों ने योगदान दिया।Professor Deepak Gupta, Professor Satish Kumar, Advocate Rakesh Kumar Khola of village Kharkhara also participated. Advocate Rakesh ji contributed more than 50 plants with the aim of making the university campus green.
The program was successfully conducted under the leadership of NSS program officers Dr. Priyanka Ranga, Dr. Anita, Dr. Sandeep Kumar and Dr. Amandeep and under the guidance of NSS program coordinator Dr. Mukesh Kumar. Dr. Mukesh Kumar said that such efforts will prove helpful in providing clean and green environment to the coming generations. The aim of the campaign was not only to increase the greenery of the university campus, but also to awaken the sense of responsibility towards environmental protection among the students.
Hundreds of NSS volunteers participated enthusiastically in the tree plantation drive. All the volunteers planted plants of different species in the campus, among which shady and environment purifying plants were prominent. Dr. Virendra, Dr. Baljeet, Dr. Sunil, Manjeet Kumar, Ankit and all the staff members contributed.