• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

हिंडोला की तैयारी के लिए शनिवार और रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय कुलपति ने ली बैठक।

Published on: 14 Nov 2025

हिंडोला की तैयारी के लिए शनिवार और रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय कुलपति ने ली बैठक।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में आगामी 17 और 18 नवंबर 2025 को होने वाले इंटर जोनल युवा महोत्सव हिंडोला-2025 के लिए कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने सभी समिति सदस्यों के साथ मीटिंग की। उन्होंने इंटर जोनल युवा महोत्सव की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न 6 स्टेजों पर चलने वाले दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अच्छे से व्यवस्था प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि हिंडोला की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे। इस मीटिंग में अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह, निदेशक छात्र कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा सहित कार्यक्रम के लिए आयोजित की गई विभिन्न कमेटियों के संयोजक उपस्थित रहे।