• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

वाणिज्य विभाग द्वारा ‘कैपिटल मार्केट के माध्यम से धन सृजन’ विषय पर वेबिनार का सफल आयोजन।

Published on: 13 Nov 2025

वाणिज्य विभाग द्वारा ‘कैपिटल मार्केट के माध्यम से धन सृजन’ विषय पर वेबिनार का सफल आयोजन।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में वाणिज्य विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र की अध्यक्षता में ‘पूंजी बाज़ार के माध्यम से संपत्ति सृजन' (Wealth Creation through Capital Market)’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को पूँजी बाजार के माध्यम से धन सृजन की प्रक्रिया, निवेश के अवसरों तथा वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ सुश्री हिमानी लाठ ने अपने विचार साझा किए।

उन्होंने पूंजी बाज़ार से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं जैसे— आई.पी.ओ (IPO), निवेश की प्रक्रिया, डीमैट खाता, म्यूचुअल फंड, सेटलमेंट प्रक्रिया तथा निवेशक जागरूकता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए सुश्री हिमानी लाठ ने निवेश में अनुशासन, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक दृष्टिकोण को सफलता की कुंजी बताया।

कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. विजय सिंह और समन्वयक डॉ. संदीप पुरवा रहे। वेबिनार में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूंजी बाज़ार से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।