Published on: 14 Nov 2025
फ़ार्मेसी विभाग द्वारा आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के फ़ार्मेसी विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तुर्कियावास में एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष व निदेशक पब्लिक हेल्थ प्रोफ़ेसर सुनील कुमार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत असोसिएट प्रोफेसर व निदेशक, यूनिवर्सटी हेल्थ सेंटर डॉ. हेमंत कुमार सिंह यादव ने की जिसमें उन्होंने छात्रों को समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में डॉ. स्नेह लता, डॉ. निर्मला यादव व विभाग के 12 विद्यार्थी शामिल हुए। बी. फ़ार्मेसी की तृतीय वर्ष की छात्रा शीतल ने छात्रों को व्यक्तिगत व पर्यावरण स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। एक अन्य छात्रा मृगांका ने चार्ट की सहायता से मासिक धर्म चक्र के बारे में विस्तार से बताया व इस समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। एम. फ़ार्मेसी के विद्यार्थी रामगोपाल ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार और फ़ाइबर रिस टाइट के महत्व को समझाया जिससे की एक स्वस्थ और सम्पन्न भारत का निर्माण हो सके। विभाग की तरफ़ से स्कूल की प्राचार्या को दो 20 लीटर के पानी के कैंपर व सेनेटरी नैपकिन्स विद्यार्थियों के लिए भेंट स्वरूप दिए। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य वह शिक्षकों के साथ 104 विद्यार्थी मौजूद थे। यह कार्यक्रम फ़ार्मेसी विभाग, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र व यूनिवर्सिटी पब्लिक हेल्थ विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।