Published on: 07 Nov 2025
आईजीयू में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है और आज भी देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" की 150वीं वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ मिलकर वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का गुणगान किया और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने के लिए सभी से आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि हम सभी को एकजूटता के साथ आगे बढ़ते हुए एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय को ओर अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह, प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, प्रोफेसर सतीश खुराना, वित् अधिकारी श्री अनिल कुमार, एक्सईएन श्री एसके यादव सहित सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।